सोनीपत: मां-बेटी के बिना संसार का कोई अस्तित्व नहीं है: गीता गहलावत
उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन में रविवार को शहर के सेक्टर-23 में लडक़ी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम किया गया, जिसमें डब्ल्यूसीडीपीओ गीता गहलावत ने बेटियों की माताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मां-बेटियां ही ईश्वर की रचना को विस्तार प्रदान करती है।
सोनीपत: आजादी का अमृत महोत्सव की श्रंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी गीता गहलावत ने कहा है कि पानीपत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कन्या बचाओं का संदेश दिया जिससे हरियाणा में लिंगानुपात का अंतर काफी हद तक कम हुआ है।
उपायुक्त ललित सिवाच के मार्गदर्शन में रविवार को शहर के सेक्टर-23 में लडक़ी के जन्म पर कुआं पूजन कार्यक्रम किया गया, जिसमें डब्ल्यूसीडीपीओ गीता गहलावत ने बेटियों की माताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मां-बेटियां ही ईश्वर की रचना को विस्तार प्रदान करती है। मां-बेटियों के बिना संसार का अस्तित्व ही नहीं है। बेटियों के अस्तित्व बचाने के लिए इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पड़ी है। सभी परिवार अपनी बेटियों का बेटों से भी ज्यादा अच्छे तरीके से पालन पोषण करते हैं और उसको जीवन में कामयाब करने के लिए उसका हमेशा साथ देते हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 22 जनवरी 2015 को या उसके बाद जन्मी अनुसूचित जाति तथा बीपीएल परिवारों की पहली बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये तथा सभी वर्गों की दूसरी व तीसरी बेटी के जन्म पर 21 हजार रुपये की राशि दी जाती है। लाभार्थी लडक़ी के खाते में कुल संचित राशि उसके 18 वर्ष पूर्ण होने पर ब्याज सहित देय होगी, बशर्ते की लाभार्थी लडक़ी अविवाहित हो। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को सरल पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.