सोनीपत: आसमानी बिजली शिव मंदिर क्षतिग्रस्त, दो भैसौं की मौत

शनिवार को खरखौदा में 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। खरखौदा में सरसों इस बार अधिक किसानों ने उगाई थी। सरसों की कहीं कटाई शुरू है तो कहीं कढ़ाई का काम चालू हैं। सरसों मंडी में पहुंच चुकी है। लेकिन शनिवार को बेमौसम हुई ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है।

Title and between image Ad
  • ओलावृष्टि व बरसात से गेहूं की फसल को नुकसान  

सोनीपत: सोनीपत के बादशाहपुर में गिजली गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हुआ तो गांव जाजी में दो भैसों की मौत हो गई, गन्नौर के सैंय्याखेड़ा में बिजली गिरी लेकिन जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, गोहाना, राई, खरखौदा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को तेज बारिश व ओलावृष्टि से तैयार गेहूं की फसल प्रभावित हो गई है।

सोनीपत के गांव बादशाहपुर माच्छरी में शिव मंदिर पर बिजली गिरने से टाइल टूट गई और गुबंद व कई हिस्सों में दरार आ गई है। बिजली गिरने से लोग सिहर उठे। बारिश थमने के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मंदिर परिसर पहुंच कर देखा तो गुबंद का ऊपरी हिस्सा और दीवारें क्षतिग्रस्त दिखाई दी आईं। मंदिर पर लगी संगमरमर की टाइल भी टूट कर गिरी हुई मिली।

शनिवार को खरखौदा में 38 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। खरखौदा में सरसों इस बार अधिक किसानों ने उगाई थी। सरसों की कहीं कटाई शुरू है तो कहीं कढ़ाई का काम चालू हैं। सरसों मंडी में पहुंच चुकी है। लेकिन शनिवार को बेमौसम हुई ओलावृष्टि व बारिश से सरसों की फसल भी प्रभावित हुई है। बेल व विभिन्न सब्जियों की खेती में भी काफी नुकशान हुई है। खेतों में तैयार सूखी खड़ी सरसों के दाने ओलावृष्टि में जमीन में गिरकर खराब हो गए। किसान टीका सिंह, संजय, सुनील कुमार, रवींद्र, सुरेंद्र पप्पू, बल्लू, धर्म का कहना है कि सरकार को चाहिए कि जल्द गिरदावरी कराई जाए और जिन किसानों की गेहूं व अन्य फसलें बर्बाद हुई हैं, उन्हें मुआवजा दिलाया जाए। ताकि आलोवृष्टि से हुए नुकशान की भरपाई हो सके। एसडीएम ज्योति मित्तल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत आएगी तो वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी जाएगी। जैसे ही सरकार के निर्देश आएंगे गिरदावरी करवा दी जाएगी।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Imogene Contrino says

    What’s Happening i’m new to this, I stumbled upon this I have found It absolutely useful and it has aided me out loads. I hope to contribute & help other users like its aided me. Good job.

  2. Custom Token Generator says

    Hey There. I discovered your blog using msn. This is an extremely well written article. I will be sure to bookmark it and come back to read more of your useful info. Thanks for the post. I’ll certainly comeback.

Comments are closed.