सोनीपत: राष्ट्रीय सेमिनार में मिला ज्ञान व्यक्तित्व निखारता है: जगदीश प्रसाद
राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर सत्यदेव, टेक्निकल सत्र में अध्यक्ष की भूमिका डॉ सुधीर मलिक प्राध्यापक भूगोल बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक, अश्विनी कुमार, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय भैंसवाल कला रहे जबकि गीता शर्मा सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान मेजबान महाविद्यालय ने निभाई।
सोनीपत: खरखौदा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय पीपली में शनिवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा इतिहास और सांस्कृतिक अकादमी कुरुक्षेत्र के सहायक निदेशक जगदीश प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय सेमिनार में मिला ज्ञान व्यक्तित्व निखारता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सेमिनार के समापन सत्र में विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर सत्यदेव, टेक्निकल सत्र में अध्यक्ष की भूमिका डॉ सुधीर मलिक प्राध्यापक भूगोल बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक, अश्विनी कुमार, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय भैंसवाल कला रहे जबकि गीता शर्मा सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान मेजबान महाविद्यालय ने निभाई। महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या तथा इतिहास विभागाध्यक्ष किरण सरोहा ने टेक्निकल सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा सभी का धन्यवाद किया। भविष्य में भी इसी तरह के शोध सेमिनार आयोजित किए जा सकेंगे। जिससे ज्यादा से ज्यादा शिक्षक और शोधार्थी लाभान्वित हो सके। विजय सिंह, शिक्षक इतिहास राजकीय विद्यालय काबडी, जय भगवान राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता, महावीर सिंह, सुनील राठी, अंकित सिसाना आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.