सोनीपत: अनुसंधान से राष्ट्र विकास में योगदान मिलता है: प्रो.सांगवान

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बोल रहे थे। एफडीपी में पांच राज्यों से 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। एक सप्ताह तक एफडीपी ऑनलाइन मोड में चला था।

Title and between image Ad
  • एफडीपी में पांच राज्यों से 50 प्रतिभागी शामिल हुए

सोनीपत: एपडीपी के कोर्डिनेटर व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रो.सुखदीप सिंह सांगवान ने शुक्रवार को कहा कि देश के विकास में अनुसंधान से योगदान मिलता है। इसलिए शोध को समाज की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर किया जाए।

दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,मुरथल में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दो सप्ताह का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में बोल रहे थे। एफडीपी में पांच राज्यों से 50 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। एक सप्ताह तक एफडीपी ऑनलाइन मोड में चला था।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ती आबादी के लिए उपलब्ध संसाधनों का किस प्रकार सदुपयोग करना, विषय पर अनुसंधान करना, अपने कार्यस्थल पर छोटे -छोटे नियम जैसे समय के प्रति ईमानदारी, अपने सहयोगियों और विद्यार्थियों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार हो। कार्य को समय पर पूरी तन्मयता से पूरा करना। इसे हम अपनी दिनचर्या को अंग बना सकते हैं। स्थानीय समस्याओं और समाज की जरूरतों के अनुसार शोध करके हम राष्ट्र के विकास में अहम सहभागी बनते हैं। हाल में कोई भी फील्ड कंप्यूटर से अछूता नहीं है। कम्प्युटर इंजीनियर अच्छे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाएं। आर्किटेक्चर इंजीनियर व सिविल इंजिनियर अच्छर सड़क, पुल व भवन निर्माण व टाऊन प्लानर हो सकते हैं। एफडीपी में आने वाले सभी प्रतिभागी निश्चित ही अपने अपने संस्थान में नई पहचान देंगे, विद्यार्थियों को नव अनुसंधान के लिए प्रेरित करेगें।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. relaxing

    … [Trackback]

    […] There you can find 85625 more Information on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-research-contributes-to-nations-development-prof-sangwan-open-in-google-translate-feedback/ […]

Comments are closed.