सोनीपत: विधायक ने बिजली निगम कार्यालय निरीक्षण किया बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए
विधायक सुरेंद्र पंवार को एस ई बिजली निगम सोनीपत ने बताया कि छह नए फीडर शुरू किए गए हैं, शहर के बिजली उपभेाक्ताओं को बगैर किसी व्यावधान के बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगा।
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने गुरुवार को ओल्ड डीसी रोड स्थित बिजली निगम कार्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने एसई बिजली निगम को सोनीपत शहर में बिजली की पूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक सुरेंद्र पंवार को एस ई बिजली निगम सोनीपत ने बताया कि छह नए फीडर शुरू किए गए हैं, शहर के बिजली उपभेाक्ताओं को बगैर किसी व्यावधान के बिजली आपूर्ति करने में सहायता मिलेगा। 53 नए ट्रांसफार्मर एड किए जा चुके है। जहां पर तार कमजोर हो चुके है, इन्हें भी जल्द बदला जाएगा। विधायक ने कहर है कि कुछ स्थानांे बिजली की इन्सूलेटिड तारे(कवर केबल) तार लगाई जाएं। गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति भी बिजली पर निर्भर करती है, जहां पर वाटर बूस्टिंग स्टेशन हैं, बिजली के कट की वजह से पेयजल सप्लाई बाधित न हो। शहर के किसी हिस्से में बिजली का कट लगना जरूरी कार्य से लगना है तो उसकी सूचना विभाग द्वारा एक दिन पहले जरूर दी जाए, बिजली के अघोषित कट न लगे। बिजली निगम के शिकायत नम्बर पर भी जिम्मेदार कर्मचारी की नियुक्ति हों, ताकि जिम्मेदारी के साथ कर्मचारी उपभोक्तओं की शिकायतों का निवारण करवा सकें, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More Information here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-the-mla-inspected-the-electricity-corporation-office-and-gave-instructions-for-power-supply/ […]