सोनीपत: राहुल गांधी विदेश में देश की छवि को खराब कर रहा है: राज्यवर्धन सिंह राठौड़
राहुल गांधी आपने परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे है जबकि देश के युवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राहुल गांधी की लोकसभा में 50% हाजिरी जहां बोलने की जरूरत वहां नहीं बोलते।
- राजीव गांधी एजूकेशन सिटी में स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे
सोनीपत: सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा है कि राहुल गांधी विदेश में देश की छवि खराब कर रहे हैं। लंदन में र दिए गए बयान पर कांग्रेस पर उल्टा जवाब देते हुए यह बात कही है। राठौड़ ने कांग्रेस पर देश में दंगे करवाए का आरोप लगाया है। एक परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए है और देश में लूट मचाई है।
राहुल गांधी आपने परिवार को बढ़ाने का काम कर रहे है जबकि देश के युवाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राहुल गांधी की लोकसभा में 50% हाजिरी जहां बोलने की जरूरत वहां नहीं बोलते। मनीष सिसोदिया पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा भारत में मल्टी पार्टी सिस्टम, अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग पार्टियां सत्ता में है अगर कोई पार्टी चेहरा कुछ दिखाएं, काम कुछ और करें तो वह गलत बात है। अगर इन्होंने शराब घोटाले में कुछ गड़बड़ किया तो जांच एजेंसियों और कोर्ट को जवाब देना होगा।
कांग्रेस और विपक्षी दलों के जांच एजेंसियों पर उठाए जा रहे सवालों पर बोले कि वह कांग्रेस कह रही है जिन्होंने सेना अध्यक्ष को गली का गुंडा बताया था, कांग्रेस ने देश के अंदर आपातकाल लगाया, पंजाब में हिंसा करवाई, आतंकवाद कांग्रेस ने शुरू करवाया, कांग्रेस ने देश पर राज करने के लिए समाज और देश को तोड़ने का काम किया।
कुश्ती विवाद पर राज्यवर्धन राठौर बोले कि भारत सरकार ने इस पूरे मामले में कमेटी बना रखी है जो की मांग कर रही है और पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की जनता की सेवा करने के लिए तत्पर है। इस चुनाव में राजस्थान की जनता कांग्रेस को हर हाल में जवाब देगी। कांग्रेस ने कभी भी देश में शहीदों का सम्मान नहीं किया। राहुल गांधी के साथ-साथ अशोक गहलोत देश की सेना का अपमान कर रहे हैं। देश की वीरांगनाओं को सड़कों पर घसीटा जा रहा है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Hi my friend! I want to say that this post is amazing, great written and include almost all significant infos. I¦d like to see more posts like this .
I have read some just right stuff here. Certainly price bookmarking for revisiting. I surprise how much effort you place to create this kind of excellent informative site.