RSS बोला: देश भर में सभी मंडलों तक विस्तार देगा संघ: सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
पानीपत में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में मंगलवार को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने लोकतंत्र पर सवाल करने वालों को कहा है कि देश में आपाकाल लगा मै खुद जेल में गया यह कहने वालों को सोचना होगा कि क्यो वो उसक हालात को पैदा करने वाले माफी मांगेंगे।
- पत्रकार वर्ता से पहले पत्रकार वेद प्रकाश वैदिक के निधन पर शोक जताया
समालखा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टीकल्याणा, समालखा पानीपत हरियाणा में माननीय दत्तात्रेय होसबाले सरकार्यवाह मंगलवार को पत्रकार वार्ता आरंभ करने से पहले कहा कि मैं देश के प्रतिष्ठित पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक वेद प्रकाश वैदिक जी को नमन करता हूं आज उनका उनके घर पर बाथरूम में पैर फिसलने से आकस्मिक निधन हो गया मेरी उन्हें श्रद्धांजलि वेद प्रकाश वैदिक जी का हिंदी पत्रकारिता के लिए बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंतर्राष्ट्रीय विषय पर उनकी एक अच्छी पकड़ थी। देश विदेश में प्रवास करते हुए उन्होंने कई सामाजिक राजनीतिक अन्य अन्य सार्वजनिक जीवन के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी हस्तियों से निरंतर संपर्क रखते थे।
हर एक को राष्ट्रहित में मानव हित में अपने कई प्रकार के विचार व्यक्त करते थे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत जी से उनके अच्छे संबंध थे और मेरे साथ भी उनका घनिष्ठ प्रेम रहा। कई बार मिलना होता था हरियाणा में हो रही अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के वार्षिक आयोजन का आज अंतिम दिन है। पिछली बारी है अहमदाबाद में हुआ था 2020 की रिपोर्ट के अनुसार स्थानों में 9.5% की वृद्धि हुई है हम 38913 स्थानों पर 2020 में थे कोरोना के चलते दो साल तक शाखा को खुले में चलाना संभव नहीं था। अब हम उसे पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं हमने मंडल के नीचे की एक इकाई वह तय करता है ग्राम को पहाड़ी क्षेत्रों जैसे हिमाचल है मणिपुर है भौगोलिक दृष्टि नीचे जाते समय जिला केंद्र तक तो सब समान रहता है। अभी हमारी शाखाओं की संख्या दो साल में 9.8% की शाखाओं में वृद्धि हुई है संघ के साप्ताहिक वह मासिक संपर्क स्थान 71355 है जहां पर यह कार्यक्रम होते हैं आते हैं स्कूल के छात्र कॉलेज के छात्र या उस उम्र के उनके लिए हम प्राथमिक शिक्षा वर्ग 121137 न्यू यूथ है।
पानीपत में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में मंगलवार को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने लोकतंत्र पर सवाल करने वालों को कहा है कि देश में आपाकाल लगा मै खुद जेल में गया यह कहने वालों को सोचना होगा कि क्यो वो उसक हालात को पैदा करने वाले माफी मांगेंगे।
एक सवाल के जवाब में होसबोले ने कहा है कि शादी सिर्फ अपोजिट सेक्स वालों के बीच ही हो सकती है। विवाह संस्कार है हमारी परंपराआंे में गृहस्थ को बसाने वाला और परिवार का विस्तार करने वाला है। इसलिए संघ सेम सेक्स मैरिज पर केंद्र सरकार के नजरिए का समर्थन करता है। क्योंकि भारतीय संस्कृति में शादी एक संस्कार है। यह कोई कॉन्ट्रेक्ट या दो इंडीविजुअल लोगों के एन्जॉयमेंट की चीज नहीं है।
आखिरी दिन मंगलवार को दत्तात्रेय होसबोले ने पत्रकारों से बातचीत की सवालों के जवाब दिए। पहले दिन सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे थे। अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) RSS की सबसे बड़ी और अहम इकाई है जो संघ की सारी रणनीति बनाती है।
कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर सवाल पूछने पर कहा कि जिम्मेदार पद है ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बोलें राहुल गांधी, हमारा लक्ष्य सबको साथ लेकर चलना है राजनीति पर हम चर्चा नहीं करते हैं पर विचार धारा जो पूरे देश को जोड़े इसी को लेकर आगे बढ रहे हैं।
सरकार्यवाह होसबोले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन में दिए भाषण पर कहा, इस पर टिप्पणी करने की हमें कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी का अपना पॉलिटिकल एजेंडा है। RSS की सच्चाई हर कोई जानता है। फिर भी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी का बड़ा नेता होने के नाते राहुल गांधी को और ज्यादा जिम्मेदारी से बोलना चाहिए।
होसबोले ने कहा, इमरजेंसी के वक्त मैं भी जेल गया था। मेरे अलावा देश के अनेक लोग जेल में डाले गए थे। इंदिरा, राजीव, सोनिया के बाद अब राहुल गांधी भी संघ के बारे में विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। वह कह रहे हैं लोकतंत्र खतरे में है। अब चुनाव नजदीक है। लोकतंत्र खतरे में होता तो हम इकट्ठा नहीं हो पाते। कांग्रेस को लोकतंत्र के बारे में बोलने का कोई नैतिक आधार नहीं है। कांग्रेस ने आज तक इमरजेंसी के लिए भी देश से माफी नहीं मांगी।
सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की इस तीन दिवसीय बैठक में चुनाव को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। यहां तक कि संघ की बैठक में राजनीतिक विषय पर भी कोई डिस्कशन नहीं हुआ। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बुलाए जाने पर संघ ने कहा कि यह परंपरा है।
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले RSS की टॉप लीडरशिप की यह आखिरी बड़ी मीटिंग रही। इसमें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सरकार्यवाह, RSS की अखिल भारतीय कार्यकारिणी, क्षेत्रीय व प्रांतीय कार्यकारिणी, संघ के प्रतिनिधि, सभी विभाग प्रचारक और 34 अलग-अलग संगठनों के स्वयंसेवक शामिल हुए।
प्रतिनिधि सभा में 3 प्रस्ताव, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा नहीं
- बैठक के पहले दिन अखिल भारतीय सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने इस बैठक में तीन प्रस्ताव लाने की बात कही थी। उनके अनुसार, सामाजिक समरसता से जुड़े पहले प्रस्ताव में भारत के विकास की नीति बनाने पर जोर रहा। इसमें समाज का सहयोग और समाज के कार्यों की नीति बनाई गई।
- दूसरा प्रस्ताव सर्वधर्म समभाव का रहा जिसमें सबको जोड़ने पर जोर दिया गया। भगवान महावीर के परिनिर्वाण के जीवन संदेश और स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म शताब्दी वर्ष के बारे में लोगों को बताने पर जोर दिया गया।
- तीसरा प्रस्ताव RSS की शाखाओं में महिलाओं को शामिल करने से संबंधित बताया गया। हालांकि बैठक के आखिरी दिन होसबोले ने स्पष्ट किया कि मुस्लिम महिलाओं को RSS और शाखाओं से जोड़ने की खबर सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में पढ़ी। सभा में इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
You made some decent points there. I did a search on the subject matter and found most people will approve with your site.
Hiya, I’m really glad I’ve found this info. Nowadays bloggers publish only about gossips and web and this is actually frustrating. A good website with exciting content, that’s what I need. Thank you for keeping this site, I’ll be visiting it. Do you do newsletters? Cant find it.
I’m impressed, I need to say. Actually not often do I encounter a blog that’s both educative and entertaining, and let me let you know, you may have hit the nail on the head. Your idea is outstanding; the problem is one thing that not enough persons are talking intelligently about. I’m very blissful that I stumbled throughout this in my seek for one thing relating to this.