सोनीपत: H3N2 एन्फ्लूएंजा को लेकर देश भर में अलर्ट जारी
चिकित्सक की जानकारी के मुताबिक इन दिनों कई प्रकार के वायरस से पीड़ित हैं। चिकित्सक ने बताया कि सीजन में लोग ज्यादा बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और अलर्ट रहने के साथ-साथ अच्छे खान-पान रखने को लेकर भी सलाह दी है। H3N2 एन्फ्लूएंजा का कोई मामला अगर नागरिक अस्पताल में आता है तो ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम मौजूद है। जिस के सैंपल लेकर रोहतक में रिसर्च लेबोरेटरी में भेजा जाएगा।
- सोनीपत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट H3N2 एन्फ्लूएंजा को लेकर 10 बेड रिजर्व किए
सोनीपत: H3N2 एन्फ्लूएंजा को लेकर देश भर में सोनीपत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट जारी किया गया है। H3N2 एन्फ्लूएंजा को लेकर सोनीपत में 10 बेड रिजर्व किए हैं। अभी तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
चिकित्सक की जानकारी के मुताबिक इन दिनों कई प्रकार के वायरस से पीड़ित हैं। चिकित्सक ने बताया कि सीजन में लोग ज्यादा बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग और अलर्ट रहने के साथ-साथ अच्छे खान-पान रखने को लेकर भी सलाह दी है। H3N2 एन्फ्लूएंजा का कोई मामला अगर नागरिक अस्पताल में आता है तो ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम मौजूद है। जिस के सैंपल लेकर रोहतक में रिसर्च लेबोरेटरी में भेजा जाएगा।
जनरल फिजिशियन डॉ. शैलेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मौसम की तब्दीली के दौरान हर साल में इन दिनों में खांसी, जुखाम और बुखार जैसी बीमारियां होती है और इस बार भी सोनीपत में बीमारी सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां किए हुए हैं और पूरी तरह से अलर्ट पर है। वही फ्लू को लेकर ओपीडी लगातार चल रही है और सभी ग्रामीण और शहरी स्तर पर बनाई गई पीएचसी और सीएचसी पर भी निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई इस प्रकार का प्रयोग से संबंधित लक्षण सामने आता है तो उसकी जानकारी नागरिक अस्पताल में दी जाए। आमजन से अपील की है कि जिस प्रकार से कोविड महामारी में मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और अगर सिम्टम्स नजर आ रहे हैं तो अपने आप को घर में आइसोलेट करने को लेकर सलाह दे रहा है।
सोनीपत से नागरिक अस्पताल में ओपीडी में प्रतिदिन खांसी, जुखाम और बुखार के मामलों की संख्या लगभग 100 के आसपास रहती है। लंबी खांसी के चलते लोगों के गले जाम हो रहे हैं ऐसे में लक्षण मिलते ही नजदीकी अस्पताल में जाकर चिकित्सक की सलाह के मुताबिक इलाज करवाएं।
एमडी फॉरेंसिक मेडिसिन , डिप्टी सिविल सर्जन डॉ दिनेश छिल्लर ने बताया कि इन दिनों बुखार ,बदन दर्द,खांसी और पेट दर्द के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। डॉक्टर ने यह भी बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा नहीं बढ़ी है।लेकिन जिस प्रकार से पिछले दिनों में सोनीपत के नागरिक हॉस्पिटल में 70 से 80 मरीजों की एक एवरेज ओपीडी रहती थी उसी लिहाज से आंकड़ा ज्यादा नहीं बढ़ा है।
H3N2 एन्फ्लूएंजा का कोई मामला अगर नागरिक हॉस्पिटल में आ भी जाता है तो ऐसे में रैपिड रिस्पांस टीम मौजूद है। जिस के सैंपल लेकर रोहतक में रिसर्च लेबोरेटरी में भेजा जाएगा। रोहतक में सेंटर बनाया गया है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Great line up. We will be linking to this great article on our site. Keep up the good writing.
I know this if off topic but I’m looking into starting my own blog and was wondering what all is needed to get setup? I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny? I’m not very web smart so I’m not 100 sure. Any tips or advice would be greatly appreciated. Kudos
Very interesting details you have mentioned, appreciate it for putting up.
I’ve been surfing on-line more than three hours as of late, yet I never found any fascinating article like yours. It is lovely value enough for me. Personally, if all site owners and bloggers made excellent content as you probably did, the web will likely be a lot more useful than ever before.