सोनीपत: खेल गांव है पुरखास इसकी मिट्‌टी की खूशबू में खेल महकते हैं : राजेश पहलवान पुरखासिया

बतौर मुख्यअतिथि कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने खिलाड़िया से परिचय किया और फूटबाल के मुकाबले देखे। संदेश में कहा कि खेल गांव है पुरखास इसकी मिट्‌टी की खूशबू में खेल महकते हैं। आयोजन समिति की ओर से पगड़ी पहनाकर मुख्यतिथि का स्वागत किया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत: गांव पुरखास धीरान के खेल स्टेडियम मे फुटबाल टूर्नामेंट में प्रदेश भर से 32 टीम शामिल हुई हैं। बतौर मुख्यअतिथि कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने खिलाड़िया से परिचय किया और फूटबाल के मुकाबले देखे। संदेश में कहा कि खेल गांव है पुरखास इसकी मिट्‌टी की खूशबू में खेल महकते हैं। आयोजन समिति की ओर से पगड़ी पहनाकर मुख्यतिथि का स्वागत किया गया।

Sonipat: Purkhas is a sports village, sports smell in the fragrance of its soil: Rajesh wrestler Purkhasia
सोनीपत: पुरखास में फूटबाल खिलाडियों के ग्रूप फाेटो में मुख्य अतिथि राजेश पहलवान पुरखासिया।

बतौर मुख्यअतिथि राजेश पहलवान ने कहा कि पुरखास नगरी वास्तव खेल गांव है यहां पहलवानी, कुश्ती, कबड्‌डी, फूटबाल, शूटिंग, ऐथलेटिक्टस, बाक्सिंग, जूड़ो, कराटे आदि खेलों में सैकड़ों खिलाड़ी देश को दिए और अंतरराष्ट्रीय पर भी खिलाड़ियों ने भारत को पदक दिलाकर विश्व के कई राष्ट्रों में तिरंगा हाथ में लेकर अपने देश का मान बढाया है। मुझे इस मिट्‌टी ने अपनी खुशबू दी है जिसकी बदौलत हमारे पूर्वजों ने जो खेल की लंबी रेखा खींची वो दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन गई।

शनिवार को हुए मुकाबलों में पुरखास ने तेवड़ी को हराया अगले दौर में प्रवेश किया बहु अम्बरपुर को हराकर दुलेहड़ा की टीम विजयी रही जबकि हिसार को हराकर नरू खेड़ी की टीम जीती वहीं बलभा की टीम ने सिधु बार्डर की टीम को हराया। पुरखास धीरान के सरपंच बहादुर पहलवान, पुरखास राठी के सरपंच प्रतिनिधि सुनील जांगड़ा उर्फ शीनु, पूर्व सरपंच उमेद सिंह, पूर्व सरपंच यशपाल गुलिया, श्रीकिशन राठी, फुटबाल कोच देवेंद्र जून व सुनील, धर्मबीर गुलिय़ा, मास्टर अमित आदि उपस्थित रहे।

 

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.