सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सुनी दैनिक रेलयात्रियों की समस्याएं
विधायक सुरेंद्र पंवार को दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि सोनीपत से लेडिज स्पेशन ट्रेन बनकर चलती थी, लेकिन दिसम्बर माह से बंद है, जिसकी वजह से सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की तादाद में जाने वाली महिला यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके साथ ही एसडीएस ट्रेन को भी बंद कर दिया है, इसे भी चालू करवाया जाए। कोरोना से पहले सवारी गाड़ी का किराया 10 रूपए था, वह 30 रुपये कर दिया और अभी तक स्पेशल ट्रेन का किराया 30 रुपये ही लिया जा रहा है।इसे भी 10 रुपये किया जाए।
- केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं का करवाया जाएगा समाधान
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलवात व समस्त पार्षदों के साथ रेलवे स्टेशन, सोनीपत पर पहुंचकर दैनिक रेल यात्रियों की समस्याएं सुनी। दैनिक रेल यात्रियों ने ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों की लेट-लतीफी, लेडिज स्पेशल ट्रेन शुरू करना, एसडीएस ट्रेन शुरू करना, यात्रियों की सुरक्षा, ट्रेन के किराये में महंगाई सहित अन्य समस्याएं बताई। विधायक सुरेंद्र पंवार ने दैनिक रेल यात्रियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष रखकर मांगों का समाधान करवाया जाएगा।
विधायक सुरेंद्र पंवार को दैनिक रेल यात्रियों ने बताया कि सोनीपत से लेडिज स्पेशन ट्रेन बनकर चलती थी, लेकिन दिसम्बर माह से बंद है, जिसकी वजह से सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की तादाद में जाने वाली महिला यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके साथ ही एसडीएस ट्रेन को भी बंद कर दिया है, इसे भी चालू करवाया जाए। कोरोना से पहले सवारी गाड़ी का किराया 10 रूपए था, वह 30 रुपये कर दिया और अभी तक स्पेशल ट्रेन का किराया 30 रुपये ही लिया जा रहा है।इसे भी 10 रुपये किया जाए।
जींद से सोनीपत तक आने वाली ट्रेन दिल्ली तक जाए व इसके समय को 6 बजकर 45 मिनट का किया जाए, अभी इसका समय 9 बजकर 40 मिनट है।
विधायक सुरेंद्र पंवार रेल यात्रियों की समस्याएं सुनते हुए।हरसाना स्टेशन पर टिकट देने के लिए कर्मचारी नही है, वहाँ पर भी टिकट देने के लिए कर्मचारी नियुक्त किया जाए। यात्रियों ने बताया कि सचखंड एक्सप्रेस का दोनों दिशा में सोनीपत में ठहराव हो, होशियारपुर एक्सप्रेस का शाम को सोनीपत ठहराव, हिमालयकविन का परिचालन शुरू किया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि दिसम्बर 2022 में उन्होंने दैनिक रेल यात्रियों की मांगों को पुरजोर तरीके से उठाते हुए सोनीपत रेलवे स्टेशन पर हिमालय क्वीन एक्सप्रैस, पठानकोट सुपरफास्ट सहित अन्य मांगों को लेकर मांग पत्र विभाग को सौंपा था। रेलवे के अपर महाप्रबंध की तरफ से पत्र आया जिसमें उन्होंने कहा कि आनंद विहार-पानीपत लाइन की क्षमता उपयोग 123 प्रतिशत है, रेलवे बोर्ड की नीति के अनुसार 90 प्रतिशत से अधिक क्षमता उपयोग वाले खंडों में कोई अतिरिक्त ठहराव प्रदान नहीं किया जाएगा। इसलिए अतिरिक्त ट्रेनों को सोनीपत में रोकने की मांग का औचित्य व्यावहारिक प्रतीत नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हिमालय क्वीन ट्रेन को पानीपत स्टेशन पर स्लिप कोच की शंटिंग से बचने के लिए रेलवे बोर्ड के आदेश अनुसार रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पानीपत-कालका सैक्शन के बीच पथा बाधा के कारण किसी भी नई ट्रेन को शुरू करना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्र में आमजन की समस्याओं से ज्यादा पत्र में शब्दों का इस्तेमाल करने पर अधिक जोर दिया गया है, जिससे वह सन्तुष्ट नही है। रेलवे द्वारा दैनिक रेल यात्रियों की समस्याओं को समझना चाहिए, ताकि समस्याओं का निदान हो सकें। इसके साथ ही रेलवे ने साथ लगते किसी भी अधिकृत मार्ग को बंद करने से इंकार किया है। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सोनीपत से प्रतिदिन हजारों की तादाद में दैनिक रेल यात्री आवागमन करते है, यदि जनक्शन बनने के बाद भी यात्रियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा तो कतई ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात करके यात्रियों की सभी समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि मांगो का जल्द ही समाधान नही हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस दौरान पार्षद नीतू दहिया, पार्षद सूर्या दहिया, भलेराम जांगडा, ललित पंवार, डॉ सतबीर निर्माण, कमल हसीजा, हरेंद्र सैनी, डॉ राकेश नरवाल, राजेश दहिया, बिन्नी भारद्वाज, संजय, नरेंद्र मलिक, अमित निगम, ममलेश्वर अग्रवाल, अनिता परुथी, जगत सिंह, सुरेश कुमार, जितेंद्र, सुदेश दहिया, अशोक, जगजीत, नीलम कौर, नीतीश, प्रिंस सरोहा, देवेंद्र कादयान, नरेश अरोड़ा, नीटू मलिक, आयुष सहित बड़ी तादाद में रेल यात्री मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.