सोनीपत: नोबेल विजेता गेईएम के निर्देशन में शोध करेगा डीसीआरयूएसटी का ऋषभ
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य ज्ञान पैदा करना होता है। शोध की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है। विश्वविद्यालय का छात्र ऋषभ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार विजेता के सह निर्देशन में शोध कार्य करेगा। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में हुआ डीसीआरयूएसटी के ऋषभ का चयन
- डीसीआरयूएसटी में दिया जाता है शोध की गुणवत्ता पर जोर: कुलपति प्रो.अनायत
सोनीपत, 02 मार्च (नरेंद्र शर्मा परवाना)।
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के विद्यार्थी ऋषभ का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में हुआ है। ऋषभ नोबेल पुरस्कार विजेता आंद्रे गेईएम के संयुक्त दिशा निर्देशों में अपना शोध कार्य सम्पन्न करेंगे।
कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य ज्ञान पैदा करना होता है। शोध की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है। विश्वविद्यालय का छात्र ऋषभ भौतिकी के नोबेल पुरस्कार विजेता के सह निर्देशन में शोध कार्य करेगा। यह विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है।
विश्वविद्यालय के ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग़ के उत्कर्ष केंद्र से स्नातकोत्तर करने वाले छात्र ऋषभ शर्मा को यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर, इंग्लैण्ड के नेशनल ग्राफ़ीन संस्थान में डॉक्टरेट (पीएचडी) डिग्री में फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। फैलोशिप के अंतर्गत ऋषभ शर्मा इस संस्थान के प्रोफेसर राहुल नायर और प्रोफेसर आंद्रे गेईएम के संयुक्त दिशा निर्देशों में शोध कार्य सम्पन्न करेंगे। ऋषभ शर्मा के विभिन्न प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्र, पत्रिकाओं में 10 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री डॉक्टोरल फेलोशिप (एमआरएफ) भी मिल चुकी है यह भारत की प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च डॉक्टोरल फैलोशिप है। ऋषभ शर्मा का शोध कार्य ग्रैफ़िटिक कार्बन नाइट्रेट निर्भर नैनोपार्टिकल्स द्वारा जल उपचार और शुद्धिकरण पर निर्भर है। कुलसचिव प्रो.सुरेश कुमार तथा विभागाध्यक्ष प्रो.अनिल बेरवाल ने ऋषभ की उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी ।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-rishabh-of-dcrust-will-do-research-under-the-direction-of-nobel-laureate-gem/ […]