सोनीपत: दो करोड़ 22 लाख से सेक्टर-14 मार्किट की बनेगी मुख्य सड़क: सुरेंद्र पवांर
विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सड़क बनवाने का कार्य शुरू किया जाए व सड़क के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मार्किट के सौन्दर्यकर्ण व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक सुरेंद्र पंवार ने जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
- विधायक सुरेंद्र पंवार ने सेक्टर-14 मार्किट की मुख्य सड़क का किया निरीक्षण
सोनीपत: सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने मार्किट के दुकानदारों के साथ सेक्टर-14 की मुख्य सड़क का बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम से अधिकारियों को मौके पर बुलाया और खस्ता हालत में हुई सड़क की स्थिति के बारे में जाना। अधिकारियों ने बताया कि दो करोड़ 22 लाख की लागत से सेक्टर-14 मार्किट की नई सड़क बनाई जाएगी।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सड़क बनवाने का कार्य शुरू किया जाए व सड़क के कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मार्किट के सौन्दर्यकर्ण व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। विधायक सुरेंद्र पंवार ने जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने बताया कि सेक्टर-14 की खस्ताहाल सड़क को नए सिरे से बनवाने के लिए एक टैंडर लगवाया गया, ताकि सड़क पर पैंच वर्क की बजाय नए सिर से बनाया जाए। यह सड़क शहर की मुख्य सड़क है और कई कालोनियों व सेक्टर्स को भी जोड़ती है। दुकानदारों ने नई सड़क बनवाने पर विधायक सुरेंद्र पंवार का धन्यवाद किया और कहा कि उनके प्रयास से शहर में लगातार कार्य हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 25 करोड़ रुपये की लागत से शहर की सड़कों को नया रूप दिया जाएगा। करीब 13 करोड़ रुपये की सड़कों को मंजूरी भी मिल चुकी है, उनका कार्य जल्द शुरू करवा दिया जाएगा, शेष सड़कों को भी नया बनवाने के लिए लगातार प्रयासरत्त है। जानकीदास स्कूल वाली रोड़ बरसाती पानी की निकासी के लिए लाइन बिछाई जाएगी। इस मौके पर सेक्टर-14 मार्किट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश कालरा, कमल मेहता, डॉ राजीव बत्रा, विनोद कपूर, अशोक मुंजाल, कुलदीप दलाल, अनिल जैन, किशन खत्री, सुधीर खत्री, हरेंद्र आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.