सोनीपत: अध्यात्म जीवन को आदर्श बना देता है: बहन अर्चना
हमें किसी के साथ कॉन्पिटिशन में नहीं आना है अगर कंपटीशन रखना है तो वह हेल्दी कंपटीशन हो जिसमें हमारा भी कल्याण हो और दूसरों का भी कल्याण हो। विशेष अतिथि संदीप सिंघल, काजल सिंघल, पंडित सुमेश, जगबीर निरंकारी आदि ने कहा कि यह नन्ही बागवानी है इसमें संस्कार, शिक्षा, सेवा, समर्पण के फूल खिले हैं इससे पूरा भारत महकेगा।
- विभिन्न 23 कार्यक्रमों में 141 कलाकारों ने शिरकत की
- नन्ही बागवानी में संस्कार, शिक्षा, सेवा, समर्पण के फूल खिले हैं जिससे भारत महकेगा
गन्नौर: ब्रह्माकुमारी बहन अर्चना ने कहा कि मनुष्य के जीवन में आध्यात्मिकता के द्वारा हम अपने जीवन को एक आदर्श बनाते हैं। वे मंगलवार को हरगोविंद खूबी राम जैन नव ज्योति शिक्षा सदन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि नन्हे-मुन्ने बच्चे कच्चे घड़े के समान होते हैं और मिट्टी से हम जैसा आकार बनाना चाहे वैसा बना सकते हैं। इनके बालपन से ही इन्हें श्रेष्ठ बनाने के लिए हमें थोड़ी मेहनत करनी होगी। इससे वे बड़े होकर अच्छे नागरिक बनेंगे। बच्चों का लक्ष्य एक डॉक्टर, वकील या इंजीनियर बनना न होकर भारत देश का एक अच्छा नागरिक बनने का हो, उसके लिए स्पिरिचुअलिटी का होना जरूरी है। जीवन में सत्य का होना जरूरी है, सत्य अपने आप में एक बहुत बड़ी ताकत है। अगर आप सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो आपके सामने आने वाली परेशानियों को आसानी से पार कर लेते हैं।
हमें किसी के साथ कॉन्पिटिशन में नहीं आना है अगर कंपटीशन रखना है तो वह हेल्दी कंपटीशन हो जिसमें हमारा भी कल्याण हो और दूसरों का भी कल्याण हो। विशेष अतिथि संदीप सिंघल, काजल सिंघल, पंडित सुमेश, जगबीर निरंकारी आदि ने कहा कि यह नन्ही बागवानी है इसमें संस्कार, शिक्षा, सेवा, समर्पण के फूल खिले हैं इससे पूरा भारत महकेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंदर विभिन्न 23 कार्यक्रमों में 141 कलाकारों ने शिरकत की। बहुत ही बेहतरीन शानदार प्रस्तुति बच्चों की ओर से दी गई। विशेष आकर्षण मंच के संचालन के लिए एंकरिंग करने वाले 9 से 10 वर्ष के बच्चे थे जिसमें पूर्वी, विक्रम, विनीत, दिव्या ने मंच संचालन के साथ श्रोताओं का मन मोह लिया। प्राचार्य शकुंतला कौशिक के साथ स्वागत टीम में प्रवेश, मुनेश, ज्योति, कविता, अन्नु, अंजू, रुचिका व सीमा ने मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में स्टेज के साथ व्यवस्थाओं को संभालने में सहयोग किया। शिक्षा संस्थान के मार्गदर्शक राजेंद्र कौशिक ने कलाकारों को आशीर्वाद प्रदान किया और मेहमानों को पुष्पकुंज भेंट कर उनका स्वागत किया।
11 फोटो में देखें हरगोविंद खूबी राम जैन नव ज्योति शिक्षा सदन का पूरा कार्यक्रम
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonepat-spirituality-makes-life-ideal-sister-archana/ […]