कामयाबी के कदम: योगीराज मोहित को हयूमन पराईड अवार्ड दिया
योगीराज मोहित ने बताया कि यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हम बेहतर स्वास्थ्य के साथ, बेहतर व्यक्तित्व से विश्व में सर्वश्रेष्ठ मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें। इसीलिए हर गांव, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जेल व नगरपालिका में दो दिवसीय योग शिविर लगा कर वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अगर आप भी शिविर लगवाना की इच्छा रखते हैं तो जुड़कर समाजसेवा का कार्य करके भारत काे विश्वगुरु बनाने में सहयागी बनें।
- इससे पहले योगीराज मोहित ने दो बोतलों पर पुशअप लगा कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया
- हसनपुर के योगीराज मोहित ने इस बार 2 बोतलों पर 30 सेकेंड में 23 पुशअप लगाए
- सबसे पहले धौति क्रिया में मोहित योगीराज विश्व रिकार्ड बनाया
- दूसरा तीन बोतलों पर 23 सैकेंड में 23 पुशअप लगाने का वर्ल्ड रिकार्ड
सोनीपत: नई दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हयूमन प्राइड ग्रूप की ओर से वर्ष 2023 का योगीराज मोहित को हयूमन पराईड अवार्ड दिया गया है। योगीराज मोहित को विश्व स्वास्थ्य संगठन व पोषण अभियान भारत सरकार की ओर से योगीराज माेहित के नाम से प्रमाण पत्र दिया गया है। मोहित एक विश्व प्रसिद्ध योग अध्यापक हैं, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
योगीराज मोहित ने बताया कि यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हम बेहतर स्वास्थ्य के साथ, बेहतर व्यक्तित्व से विश्व में सर्वश्रेष्ठ मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें। इसीलिए हर गांव, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, जेल व नगरपालिका में दो दिवसीय योग शिविर लगा कर वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं। अगर आप भी शिविर लगवाना की इच्छा रखते हैं तो जुड़कर समाजसेवा का कार्य करके भारत काे विश्वगुरु बनाने में सहयागी बनें।
सोनीपत के गांव हसनपुर निवासी योगीराज मोहित ने दो बोतलों पर सर्वाधिक पुशअप लगा कर वर्ल्ड वाइड बुक आफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था। मोहित ने दो बोतलों पर 30 सैंकेंड में 23 पुशअप लगाए और यह रिकार्ड अपने नाम किया। दिल्ली में योगीराज मोहित ने वर्ल्ड वाइड बुक आॅफ रिकार्ड के अधिकारियों के सामने विश्व स्तर के प्रतिभागियों को टक्कर देकर इस रिकार्ड को अपने नाम किया। इससे पहले मोहित ने तीन बोतलों पर 23 सेकेंड में 23 पुशअप लगाते हुए वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ़ रिकार्डस में अपना नाम दर्ज करवाया था। योगीराज मोहित ने इसका श्रेय अपने योग गुरू प्रवीण कुमार व अपने भाई मोनू राठधाना को देते हैं।
मोहित ने बताया कि उनके गुरू ने वियतनाम देश में रहते हुए उसे ऑनलाइन अभ्यास कराते। वहीं सूरेंद्र मल्होत्रा ने हर पल मार्गदर्शन मिला है। इससे पहले धौति क्रिया में भी विश्व रिकार्ड बना चुके हैं और अभी वह वर्तमान में गन्नौर नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.