सोनीपत: दस मामलों का हार्डकोर अपराधी अवैध हथियार समेत काबू
थाना मुरथल में 20 फरवरी को रमेश गांव मेहन्दीपुर जिला सोनीपत निवासी ने शिकायत दी थी कि निखिल निवासी मेहंदीपुर ने दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को हमें गोली मारने की धमकी दी थी।
- हत्या व हत्या के प्रयास घटनाओं में शामिल, रिमांड पर लिया
सोनीपत: दस मामलों में नामजद हार्डकोर अपराधी को पुलिस ने अवैध हथियार एक देसी पिस्तौल के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश कर उसको पुलिस रिमांड पर लिया है मिला है। गिरफ्तार आरी पर हत्या व हत्या के प्रयास की घटनाओं में शामिल होने के मामले दर्ज है।
थाना मुरथल में 20 फरवरी को रमेश गांव मेहन्दीपुर जिला सोनीपत निवासी ने शिकायत दी थी कि निखिल निवासी मेहंदीपुर ने दिनांक 17 दिसम्बर 2022 को हमें गोली मारने की धमकी दी थी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज लिया था। वह जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। निखिल ने अपने साथियों फुल सिह, छोटू उर्फ विशाल, कर्मबीर उर्फ सरदार महेन्दीपुर निवासियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी। जांच टीम ने आरोपी निखिल गांव मेहंदीपुर निवासी बुधवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायलय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। निखिल के खिलाफ थाना मुरथल में नौ मामले जबकि थाना समालखा (पानीपत) में एक मामला दर्ज किया हुआ है।
सोनीपत: बैंक से लौटते दो युवकों ने महिला के 40 हजार रुपये चुराए
सोनीपत: खरखौदा निवासी एक महिला के साथ बैंक से लौटने के समय दो युवक महिला को बातों में उलझाकर उसकी चालीस हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरोणा निवासी हाल एकता चौक खरखौदा निवासी रोशनी ने बताया है कि बैंक के खाते में 80 हजार रुपये जमा करवाने के लिए गई थी। पैन कार्ड जमा नहीं होने के कारण खाते में 40 हजार ही जमा हुआ। बाकी 40 हजार रुपये वापस लेकर चल पड़ी। बीच रास्ते में दो युवक मिले जो बोले कि आपके तो 40 हजार ही जमा हुए 40 तो वापस ले आई। इसके बाद वह दोनों बाजार की ओर चले गए। लेकिन कुछ देर बाद जब उसने अपना थैला चैक किया तो उसमें से नकदी चोरी थी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.