सोनीपत: सोनीपत के 57 गांवों में लगभग 26 हजार एकड़ भूमि जल भराव से प्रभावित: डीसी
सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने सुझाव दियाजिसे सीएम ने स्वीकृति दी है। पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए एक योजना बनकर तैयार होगी, जिसका विशेष लाभ जलभराव की स्थिति में मिलेगा। बरसाती पानी को जल्दी निकालने में विशेष सहायता मिलेगी। किसानों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।
- जलभराव की स्थिति में अपने स्तर पर पानी निकालने वाले किसानों के लिए डीजल उपलब्ध करवाने का दिया सुझाव
सोनीपत: हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की गुरुवार को सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने बताया कि सोनीपत के 57 गांवों में लगभग 26 हजार एकड़ भूमि जल भराव से प्रभावित है। मुख्यमंत्री ने विस्तार से सूखा राहत व बाढ़ नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रबंधों पर चर्चा कर रहे थे।
सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने सुझाव दियाजिसे सीएम ने स्वीकृति दी है। पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए एक योजना बनकर तैयार होगी, जिसका विशेष लाभ जलभराव की स्थिति में मिलेगा। बरसाती पानी को जल्दी निकालने में विशेष सहायता मिलेगी। किसानों को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।
उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत में लगभग 57 गांवों में करीब 26 हजार एकड़ भूमि जल भराव से प्र्रभावित क्षेत्र में पानी निकालने के लिए करीब 246 पंपसैट हैं, जिनमें 80 स्थानों पर स्थाई तौर पर जल निकासी की व्यवस्था की गई है। अभी जिला की ओर से 70 नये पंपसैट उपलब्ध करवाने की मांग की गई है, जिनमें 50 इलैक्ट्रिक पंपसैट तथा 20 डीजल पंपसैट शामिल हैं। सोनीपत में अधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से हालात पर काबू पाया जाता है, जनहित में इसी प्रकार प्रयास जारी रखे जाएंगे। जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई एसपी जोशी, एक्सईएन गुलशन कुमार, एक्सईएन अश्विनी फोगाट, जेडटीओ राजेंद्र चुघ आदि उपस्थित थे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.