सोनीपत: सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कर जीवन को रखे सुरक्षित : सुरेंद्र पंवार
विधायक सुरेंद्र पंवार जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे।
- विधायक सुरेंद्र पंवार ने जीटी रोड भिगान स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचकर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे वाहन चालक न सिर्फ अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते है बल्कि अपने साथ चलने वाले यात्रियों व परिवार के सदस्यों को भी सुरक्षित रख सकते है। सड़क सुरक्षा सप्ताह में सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लेना चाहिए।
विधायक सुरेंद्र पंवार जीटी रोड स्थित भिगान टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने के उपरांत वाहन चालकों व क्षेत्रवासियों को संबोधित कर रहे थे। प्रत्येक वर्ष 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों की आधारभूत जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि यदि हम सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करके वाहन चलाएंगे तभी हम जीवन को सुरक्षित रख पाएंगे। वाहन चलाते समय हमेशा हैमलेट पहने, सीट बैल्ट लगाए, अपनी लैन में वाहन चलाए, परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी स्पीड से अधिक वाहन न चलाए। इसके साथ ही एक जिम्मेदार नागरिक को सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सड़क पर मृत्यु दर है वह दुपहिया वाहन चालकों की ज्यादा है। इस दौरान विक्की, विवेक कुमार, प्रवीन, संदीप, राजसिंह, रवि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.