सोनीपत: नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत टीम ने किया सीएचसी का निरीक्षण
जिला टीबी रोग अधिकारी तरूण ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि टीबी रोगियों को अस्तपाल में किस स्तर का इलाज मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ कितने रोगी उठा रहे हैं।
गन्नौर: नेशनल टीबी एलिमिनेशन प्रोग्राम के तहत बुधवार को स्वास्थ्य विभाग पंचकुला से आई टीबी डिवीजन की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी जांच व उपचार की सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने टीबी रोगियों और उनके सहयोगियों से चर्चा की। इसके साथ ही क्षय रोगियों को दिए जा रहे इलाज के संबंध में भी जानकारी ली। टीम ने अस्पताल में टीबी के इलाज के लिए उपलब्ध दवाओं, जांच केंद्र, रजिस्टर, प्रचार-प्रसार सामाग्री सहित अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी ली।
जिला टीबी रोग अधिकारी तरूण ने बताया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यह है कि टीबी रोगियों को अस्तपाल में किस स्तर का इलाज मिल रहा है। सरकार की योजनाओं का लाभ कितने रोगी उठा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर सरकारी अस्पतालों का का निरीक्षण करवाया जा रहा है। सीएचसी लेवल पर प्रथम स्थान पर रहने वाले अस्तपाल को विभाग की तरफ से 2 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी, जिन्हें अस्पताल की सुविधाएं बढ़ाने में प्रयोग लाया जा सकता है। इस मौके पर एसएमओ डा. टीना आनंद, खंड टीबी रोग अधिकारी एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. रोहतास भल्ला सहित अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.