सोनीपत: जिला परिषद सोनीपत की सर्व सम्मति मोनिका दहिया चेयरपर्सन बनी
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मैं सभी जिला पार्षद उम्मीदवारों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भाजपा पर अपना विश्वास दिखाते हुए भाजपा पार्टी की उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुना है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है।
- सांसद रमेश कौशिक व उपायुक्त ललित सिवाच ने जिला परिषद चेयरमैन को दी शुभकामनाएं
सोनीपत: जिला परिषद् सदस्यों की पहली बैठक के दौरान शनिवार को जिला के 24 जिला पार्षदों ने वार्ड नंबर-21 की जिला पार्षद मोनिका दहिया को सर्वसम्मति से जिला परिषद् चेयरपर्सन चुना है। सासंद रमेश कौशिक, विधायक निर्मल चौधरी व उपायुक्त ललित सिवाच चेयरपर्सन बनने पर मोनिका दहिया को शुभकामनाएं दी और चेयरपर्सन प्रमाण पत्र सौंपा।
सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि मैं सभी जिला पार्षद उम्मीदवारों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने भाजपा पर अपना विश्वास दिखाते हुए भाजपा पार्टी की उम्मीदवार को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुना है। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश विकास के रास्ते पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने पिछले 8 सालों में दिन-रात काम कर के देश का मान-सम्मान देश-विदेश में बढ़ाया है। विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते चिरायु योजना की शुरूआत की है। इस कार्ड की मदद से लाभार्थी 05 लाख रूपये तक का अपना ईलाज पैनल में आने वाले अस्पतालों में मुफ्त में करवा सकेंगे। उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई है, योजनाओं का लाभ लें। शनिवार को वाईस चेयरमैन का चुनाव नहीं हो पाया। राजीव जैन, तीर्थ राणा, आजाद नेहरा, माईराम कौशिक, देवेन्द्र कादियान, जसबीर दोदवा, निशांत छोक्कर, पुनीत राई, राजबीर दहिया, चांदबीर दहिया आदि उपस्थित रहे।
गन्नौर ब्लाॅक समिति अध्यक्ष सोनू बने
गन्नौर ब्लॉक समिति के चेयरमैन सोनू (उदेशीपुर वार्ड 13) और वाइस चेयरमैन कृष्णा चिरसमी (वार्ड 21) को सर्वसम्मति से चुने गए सांसद के भाई राजेंद्र कौशिक और विधायक बहन निर्मल चौधरी ने बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि नवनिर्वाचित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन को अपने कर्तव्य के प्रति सच्ची निष्ठा और लगन से ब्लॉक के लिए विकास कार्य करेंगे।
गन्नौर नगरपालिका चेयरमैन अरुण त्यागी, मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी, महाबीर चिरसमी, भोपाल रापड़िया, प्रताप, मुकेश, योगेश, महक फोगाट, हिस्सा बने।
खरखौदा ब्लाक समिति अध्यक्ष सतेंद्र उपाध्यक्ष सविता बने
खरखौदा ब्लॉक समिति के 28 सदस्य हैं शनिवार को खरखौदा पंचायत समिति के प्रधान व उप प्रधान पद को लेकर बीडीपीओ कार्यालय में चुनाव करवाया गया। एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी ज्योति मित्तल की अगुवाई में दोनों ही पदों पर सर्वसम्मति बनी। ब्लाक समिति प्रधान गांव रोहट निवासी सतेंद्र को बनाया गया जबकि रोहणा से सविता को उप प्रधान की जिम्मेदारी मिली है।
गोहाना में चुनाव नहीं हो पाया
गोहाना के रिर्टेनिंग अधिकारी एवं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि चुनाव शनिवार को गोहाना में चुनाव नहीं हो पाए कोरम पूरा नहीं हुआ। यहां पर 24 सदस्य है इसमें से 14 सदस्य ही पहुंचे जिस कारण कोरम पूरा नहीं हुआ तो चुनाव स्थागित करना पड़ा और इसके लिए आगे की तारीख तय की जाएगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.