कामयाबी के कदम: संजना धीमान ने सीबीएसई बोर्ड में 12वीं कक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया
संजना धीमान का कहना है कि आगे भी और ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करेगी और अपने परिवार व शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करेगी।
सोनीपत/जीजेडी न्यूज: लक्ष्य इन्टरनैशल स्कूल घसौली, गन्नौर की छात्रा संजना धीमान पुत्री मनीष धीमान निवासी लड़सौली ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवी कक्षा (कला संकाय) में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपल्क्ष में पिता मनीष धीमान सपुत्र बलबीर सिंह धीमान ने मिठाई बांट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा, आज हमारी बेटी ने बारहवी कक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके हमारा नाम ऊंचा किया है, और अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
संजना धीमान ने अच्छे अंक प्राप्त करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया। संजना धीमान का कहना है कि आगे भी और ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करेगी और अपने परिवार व शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करेगी।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
https://omgomgomg24.top сайт омг вход на зеркало в даркнет onion