सोनीपत: फिम्स अस्पताल पर होगी कार्रवाई अथॉरिटी को लिखेंगे: उपायुक्त

फडीए के सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर राकेश दहिया तथा ड्रग कंट्रोलर संदीप हुड्डा की टीम ने फिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। ब्लड बैंक में अनियमितता मिली। सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर राकेश दहिया ने बताया कि रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया कि काफी बार ब्लड बैंक मेंं ब्लड डोनेशन डाक्टर की अनुपस्थिति में करवाया गया, जबकि नियमानुसार डाक्टर की उपस्थिति में उनके निर्देशन में ही ब्लड डोनेशन करवाना चाहिए। प्लाजमा की बिक्री का रिकॉर्ड सही नहीं मिला।

Title and between image Ad
  • फिम्स अस्पताल में रखे ब्लड कंपोनेंट को बीपीएस खानपुर कलां में भेजें
  • फिम्स अस्पताल के मेडिकल स्टोर को दिया जाएगा लीगल नोटिस

सोनीपत/नरेंद्र शर्मा परवाना: फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने फिम्स अस्पताल के ब्लड बैंक की गतिविधियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई है। अस्पताल के ब्लड बैंक व मेडिकल स्टोर को लीगल नोटिस दिया जाएगा। रविवार को उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि कंपीटेंट अथॉरिटी को कार्रवाई के लिए लिखेंगे।

एफडीए के सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर राकेश दहिया तथा ड्रग कंट्रोलर संदीप हुड्डा की टीम ने फिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण कर रिकॉर्ड की जांच की। ब्लड बैंक में अनियमितता मिली। सीनियर ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर राकेश दहिया ने बताया कि रिकॉर्ड जांचने पर पाया गया कि काफी बार ब्लड बैंक मेंं ब्लड डोनेशन डाक्टर की अनुपस्थिति में करवाया गया, जबकि नियमानुसार डाक्टर की उपस्थिति में उनके निर्देशन में ही ब्लड डोनेशन करवाना चाहिए। प्लाजमा की बिक्री का रिकॉर्ड सही नहीं मिला। एक्सेस प्लाजमा की बिक्री के लिए इनका कांटे्रक्ट रिलायंस के साथ है। इन्हें प्लाजमा 1600 रुपये प्रति लीटर बेचना होता है, जबकि मौके पर जांच के दौरान अस्पताल प्रशासन इस प्रकार का रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की जांच में रिकॉर्ड कंप्यूटर में तो मिला लेकिन रिकॉर्ड की हार्ड कॉपी नहीं दी गई। साथ ही कुछ दवाइयों का कोई भी रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया गया। अस्पताल के मेडिकल स्टोर को भी लीगल नोटिस दिया जाएगा।

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन पंचकूला की कार्रवाई में फिम्स अस्पताल में अनयिमितताएं मिली हैं, फिम्स के ब्लड बैंक की गतिविधियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। भविष्य में कोई भी शिकायत मिलती है तो उस पर करवाई जाएगी। फिम्स अस्पताल हरियाणा सरकार के पैनल में है, इसकी जांच करवायेंगे और अनियमितताओं मिली तो पुर्नविचार की सिफारिश की जाएगी।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media

Comments are closed.