IPL का बादशाह: क्रिकेटर विराट कोहली के आईपीएल के वो चार रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना मुश्किलही नहीं नामुमकिन है

आईपीएल 2016 सीज़न में, विराट ने शानदार प्रदर्शन किया क्योंकि आज तक कोई अन्य खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। उस सीजन में विराट ने चार ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज तक आईपीएल में नहीं टूटे हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा लगता है। 

Title and between image Ad

नई दिल्ली/जीजेडी न्यूज: विराट कोहली इस समय भले ही आउट ऑफ फॉर्म हो लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि उनके बल्ले से रन बनाना बंद नहीं होगा। 2016 ऐसा साल याद करने के लिए था क्योंकि विराट ने न केवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाए, बल्कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी शानदार बल्लेबाजी की।

आईपीएल 2016 सीज़न में, विराट ने शानदार प्रदर्शन किया क्योंकि आज तक कोई अन्य खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। उस सीजन में विराट ने चार ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज तक आईपीएल में नहीं टूटे हैं, जिन्हें तोड़ना नामुमकिन सा लगता है।

रिकॉर्ड नंबर 1: टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में शतक बनाना आम बात हो सकती है, लेकिन टी20ई में शतक बनाना बहुत मुश्किल है। महज 120 गेंदों के इस मैच में खिलाड़ियों को शतक लगाने के मौके कम मिलते हैं। हालांकि, विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक बनाए थे। आज तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में इतने शतक नहीं बना पाया है।

रिकॉर्ड नंबर 2: आईपीएल 2016 के एक मैच में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ 229 रनों की साझेदारी की थी। गुजरात लायंस के खिलाफ एक मैच में दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बाउंड्री फ्लो हुई। इसके बाद इतनी बड़ी साझेदारी आईपीएल में नहीं देखी गई है।

रिकॉर्ड नंबर 3: विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 81.08 की अविश्वसनीय औसत से रन बनाए। टी20 क्रिकेट में इस औसत से रन बनाना नामुमकिन है। इतना ही नहीं टेस्ट और वनडे में भी इस औसत से रन बनाना किसी सपने से कम नहीं है। 2016 के बाद 5 आईपीएल टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी इस औसत की बराबरी नहीं कर पाया है।

रिकॉर्ड नंबर 4: विराट कोहली ने आईपीएल 2016 में 16 मैच खेलते हुए कुल 973 रन बनाए। वह एक हजार रन से सिर्फ 27 रन कम थे। आईपीएल की शुरुआत के बाद से अब तक कोई भी खिलाड़ी एक सीजन में 800 रन भी नहीं बना पाया है। ऐसे में विराट के इस रिकॉर्ड को तोड़ना नामुमकिन सा लग रहा है।

यह पढ़ें सोनीपत: जजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ता कर रहे हैं लोगों को पार्टी से जोडऩे का कार्य- पदम दहिया

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. נערות ליווי says

    Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. Good day! I just wish to give you a huge thumbs up for your excellent information you have got here on this post. I am coming back to your blog for more soon. נערות ליווי בראשון לציון

Comments are closed.