78वां स्वतंत्रता दिवस: सरस्वती विद्या स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस; ध्वज फहराया
राधा-कृष्ण की लीला पर आधारित युगल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। "धर्म का सम्मान" विषय पर आधारित लघु नाटक ने धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविताओं ने समारोह में और भी जोश भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
- तिरंगा यात्रा निकाली देशभक्ति की अलख जगाई
सोनीपत, (अजीत कुमार): सरस्वती विद्या मॉडर्न हाई स्कूल, हनुमान नगर, सोनीपत में 78वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम कौशिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक खेमकरण शर्मा ने किया। जबकि मंच का संचालन प्रिया शर्मा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बना दिया। इसके बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत स्लोगन, पिरामिड प्रस्तुति और राधा-कृष्ण की लीला पर आधारित युगल नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। “धर्म का सम्मान” विषय पर आधारित लघु नाटक ने धार्मिक सौहार्द का संदेश दिया। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविताओं ने समारोह में और भी जोश भर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
समारोह के बाद हनुमान नगर, सैनीपुरा, जटवाड़ा और खिज्जर का मकबरा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान हर घर लहराए तिरंगा, भारत माता की शान तिरंगा और वंदे मातरम जैसे नारों ने देशभक्ति का माहौल बना दिया।
यात्रा में स्कूल के कोऑर्डिनेटर खेमकरण शर्मा, विक्रम शर्मा, प्रिया शर्मा, पूजा सैनी, रीना सैनी, आकांक्षा, सोनिया, सविता, प्रियंका, नेहा, साक्षी, विनय, पूजा वत्स आदि शामिल रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.