77वां स्वतंत्रता दिवस 2023: पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है: कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल
ध्वजारोहण उपरांत कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने डीसीपी अंशु सिंगला व परेड कमांडर के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने संदेश कहा कि हरियाणा विकास पथ पर अग्रसर है।
- सोनीपत के अलावा गन्नौर, गोहाना, राई व खरखौदा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया
सोनीपत: प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बताैर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इससे पहले शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया।
ध्वजारोहण उपरांत कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल ने डीसीपी अंशु सिंगला व परेड कमांडर के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने संदेश कहा कि हरियाणा विकास पथ पर अग्रसर है। आज हर गली, मोहल्ले में तिरंगा है। देश तिरंगे के रंगों में रंगा है। पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा है। आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं। मैं, उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं।
बागवानी फसलों का बीमा करने वाला हरियाणा पहला राज्य
कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है।पशुपालन ग्रामीणों की आय का एक प्रमुख साधन है। हरियाणा में निवेशकों को 247 सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही हैं। पिछले पौने 9 वर्षों में प्रदेश में 1000 से अधिक बड़े व मध्यम तथा लगभग 2 लाख सूक्ष्म और लघु उद्यम स्थापित किए, जिनमें लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ व 18 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है। पीटी शो सांस्कृतिक कार्यक्रमकी शानदार प्रस्तुतियां आकर्षक रही।
वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों का सम्मानित किया
चीफ गेस्ट दलाल ने वीरांगनाओं तथा स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारियों और शहीदों के परिजनों शांता जैन, रामप्यारी, साहबो देवी, दयाकौर, विद्या देवी, केसर देवी, रामदेवी, भतेरी देवी, प्रेमलता, उमंग राणा, विद्यावती, सरोज, संतोष, किशनी देवी, बिमला देवी, प्रकाशी, धनकौर, कमला, संतोष देवी, रोशनी देवी, धर्मवीर पालीवाल, मांगेराम, जयकिशन, सुरेंद्र सिंह, अमित आर्या, सुरेश हुड्डा, ब्रह्म प्रकाश, जयप्रकाश, नरेश, दयानंद आंतिल, बिमला देवी, शीला देवी, करण सिंह, रामकिशन, राजेंद्र को सम्मानित किया।
इन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया
कृषि मंत्री दलाल ने डा. जीतूराम तंवर, डा. तरुण यादव, उप- जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सिंह, सुजीत, सुशांत हुड्डा, बबीता संधू, सुरेंद्र कुमार, रेखा, देवेंद्र दहिया, अनिल कुमार, आजाद सिंह, राजमल एवं बाढ़ राहत टीम, रमेश सिंह सांगवान, बिजेंद्र कौशिक, जयप्रकाश, बृजेश, सर सैययद ट्रस्ट, स्प्रैड स्माईल फाउंडेशन, मेहंदीपुर ग्राम विकास प्रयास समिति, डा. सुनील वर्मा, डा. शालिनी छिक्कारा, निहारिका, चिराग आंतिल, मुस्कान, अजय, सुनील, सोनू, जितेंद्र, एसआई राज सिंह, एसआई आनंद सिंह, एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई अजय कुमार, एएसआई कुलदीप, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, सुमित कुमार, रवि लाकड़ा और डा. सुभाष सिसोदिया को अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया।
परेड में एनसीसी की सीनियर डिवीजन रही प्रथम
मार्च पास्ट स्पर्धा में पुलिस की टुकडिय़ों ने स्वयं को शामिल नहीं किया। एनसीसी की सीनियर डिवीजन (पुरूष) ने प्रथम तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुरथल अड्डा की जूनियर रैडक्रॉस की टुकड़ी ने द्वितीय और एनसीसी सीनियर विंग (महिला) व आदर्श पब्लिक स्कूल ककरोई की हिंदुस्तान स्काउट की टुकडिय़ों ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया, जिन्हें कृषि मंत्री ने पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी प्रतिभागी पुरस्कृत किये गए।
पुलिस लाइन परिसर में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण तथा पक्षियों को भी दाना डाल कर जीवों के संरक्षण का संदेश दिया।
पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन, उपायुक्त ललित सिवाच, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र नरवाल, नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, एडीसी अंकिता चौधरी, डीसीपी अंशु सिंगला, एसडीएम राकेश संधू, एमडी शुगर मील अनुपमा मलिक, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल सिंह, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, डीईओ नवीन गुलिया आदि उपस्थित रहे।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.