अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020: 55 हजार स्कूली विद्यार्थी पवित्र ग्रंथ गीता के 18 श्लौंकों का उच्चारण कर विश्व में बनाएंगे अनूठा रिकार्ड

वैश्विक गीता पाठ होगा 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे, 21 जिलों के 50-50 स्कूलों से वर्चुअल रुप से शिरकत करेंगे 50-50 विद्यार्थी, कुरुक्षेत्र जिले से आनलाईन प्रणाली से जुड़ेंगे 9 हजार विद्यार्थी, शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाईन प्रणाली से किया जाएगा प्रतियोगिताओंका आयोजन, शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में भेजे गए पत्र।

Title and between image Ad

वैश्विक गीता पाठ होगा 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे, 21 जिलों के 50-50 स्कूलों से वर्चुअल रुप से शिरकत करेंगे 50-50 विद्यार्थी, कुरुक्षेत्र जिले से आनलाईन प्रणाली से जुड़ेंगे 9 हजार विद्यार्थी, शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाईन प्रणाली से किया जाएगा प्रतियोगिताओंका आयोजन, शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में भेजे गए पत्र।

जीजेडी न्यूज़.कुरुक्षेत्र।
अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 में 55 हजार स्कूली विद्यार्थी एक साथ सामुहिक रुप से पवित्र ग्रंथ गीता के 19 श्लौंकों का उच्चारण करके विश्व में एक अनूठा रिकार्ड बनाएंगे। इस वैश्विक गीता पाठ का आयोजन आनलाईन प्रणाली से 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे किया जाएगा। इस वैश्विक गीता पाठ में 21 जिलों से 50-50 स्कूलों के 50-50 विद्यार्थी तथा कुरुक्षेत्र जिले से 9 हजार छात्र-छात्राएं आनलाईन प्रणाली से जोडऩे की योजना बनाई गई है। इन 55 हजार विद्यार्थियों को एक सूत्र में पिरोने के लिए सोशल मीडिया, यूटयूब चैनल या अन्य किसी माध्यम से जोड़ा जाएगा।

शिक्षा विभाग हरियाणा को इस वैश्विक गीता पाठ के लिए सभी स्कूलों से इस कार्यक्रम के साथ जोडऩे की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसलिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक हरियाणा पंचकूला की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी व स्कूलों के मुखिया को पत्र लिखकर वैश्विक गीता पाठ के कार्यक्रम के साथ-साथ तैयारियां करने के लिए पत्र भी लिखा गया है। अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 का आयोजन जहां 17 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बार कोविड-19 की गाईडलाईंस के अनुसार सभी स्कूली प्रतियोगिताएं आनलाईन करवाए जाने का निर्णय भी लिया गया है और इस वर्ष जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गीता महोत्सव के सबसे अधिक आकर्षक कार्यक्रमों में से एक स्कूली विद्यार्थियों द्वारा 25 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे होने वाले श्रीमदभगवद गीता के श्लौंकों का सामुहिक पाठ होगा।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि गत्त वर्षों में यह आयोजन कुरुक्षेत्र में सामुहिक पाठ के साथ-साथ विश्वभर में वैश्विक गीता पाठ का आयोजन होता रहा है और इस कार्यक्रम में विश्व भर में अनूठे रिकार्ड भी स्थापित किए है। इस वर्ष कोविड-19 के बावजूद आनलाईन प्रणाली से 55 हजार विद्यार्थियों का वैश्विक गीता पाठ अनूठा रिकार्ड बनाऐगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 55 हजार स्कूला विद्यार्थियों द्वारा यह पाठ अपने-अपने घरों या विद्यालयों से आनलाईन किया जाना है, जिसकी प्रस्तावित रुपरेखा के अनुसार 21 जिलों में यह कार्यक्रम करवाया जाएगा। प्रत्येक जिले से 50 विद्यालय चुने जाएंगे, जिनमें प्रत्येक विद्यालय से 50 छात्र-छात्राएं एवं कुरुक्षेत्र जिले से 9 हजार छात्र-छात्राएं जोड़े जाने की योजना है। जिला कुरुक्षेत्र द्वारा सभी जिलों को एक मॉडल पाठ की विधि यूटयूब चैनल अथवा अन्य किसी माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि निर्धारित समय पर सभी जिलों में अभ्यास किया जा सके।

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाईन प्रणाली से निबंध लेखन, गीता श्लौंकोंच्चारण, भाषण, संवाद, पेटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तर पर 11 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक, राज्यस्तर पर 20 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के नियम और अन्य शर्ते निर्धारित कर दी गइ है और जिलास्तरीय निर्णायक मंडल का भी गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आनलाईन प्रणाली से अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग ले।

जिला व राज्य स्तर पर अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा नगद पुरस्कार
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 को लेकर शिक्षा विभाग की तरफ से आनलाईन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन आनलाईन प्रतियोगिताओं में जिला व राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। जिलास्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 2100 रुपए, द्वितीय को 1500 रुपए, तृतीय को 1000 रुपए तथा प्रत्येक श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में 500 रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले विद्यार्थी को 5100 रुपए, द्वितीय को 3100 रुपए, तृतीय को 2100 रुपए तथा प्रत्येक श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार के रुप में 1 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
9 Comments
  1. fake two tone submariner says

    668043 261565I believe this web internet site has got extremely exceptional indited articles content material . 928599

  2. 766664 262911Following study a lot of of the content inside your internet site now, and i also truly a lot like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and are checking back soon. Pls take a appear at my internet page also and inform me how you feel. 858145

  3. sbo says

    609848 442164Really informative post. Your current Internet site style is awesome as nicely! 861808

  4. แทงบอลโลก says

    74834 891101Glad to be 1 of many visitants on this awing internet website : D. 187703

  5. 253168 482290Precisely what I was searching for, thankyou for putting up. 911380

  6. Miami yacht charters says

    634645 243919This internet internet site is my breathing in, actually very good layout and perfect content . 881297

  7. 206756 305261Informative Site Hello guys here are some links that contains info which you may find beneficial yourselves. Its Worth Checking out. 810766

  8. 581189 62129You ought to participate in a contest for among the very best blogs on the web. I will suggest this website! 674999

  9. Hidden Wiki says

    468351 463951superb post. Neer knew this, appreciate it for letting me know. 823489

Comments are closed.