पहलवान का विरोध प्रदर्शन का 28वां दिन: यूपी, हरियाणा और राजस्थान के 1500 खाप नेता आज पहलवानों के समर्थन में करेंगे पंचायत- अपडेट

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ-साथ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं।

Title and between image Ad

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के जारी विरोध के बीच हरियाणा, यूपी और राजस्थान से खाप प्रतिनिधि रविवार को महम के ऐतिहासिक चौबीसी चबूतरा में महापंचायत करने पहुंचेंगे। चौबीसी सर्व खाप पंचायत के मुखिया मेहर सिंह नंबरदार ने पंचायत बुलाई है।

बैठक में शामिल होने वाले सभी खाप प्रतिनिधियों का चयन कर एक कमेटी गठित की जायेगी। कमेटी कम से कम 31 लोगों की होगी और जो भी फैसला होगा वह सभी के लिए मान्य होगा। यह भारतीय कुश्ती महासंघ और विरोध करने वाले पहलवानों के बीच लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध के बाद आया है, पहलवान रविवार को अपने अगले कदम की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। स्टार पहलवानों ने 9 मई को केंद्र को 21 मई तक का अल्टीमेटम दिया कि वह उनकी मांगों पर गौर करें और कोई समाधान निकालें, जिसमें विफल रहने पर उनके द्वारा बड़ा फैसला लिया जाएगा।

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक के साथ-साथ एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर मंतर पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं। इस बीच यूपी, राजस्थान और हरियाणा से खाप प्रतिनिधियों का यहां पहुंचना जारी है। अखिल भारतीय पूनिया महापंचायत राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों को लेकर आज (रविवार, 21 मई) फैसला लिया जाना है. उन्होंने कहा कि पहलवान जंतर-मंतर पर बैठे हैं लेकिन मोदी सरकार ने एक शब्द नहीं बोला है।

पूनिया महापंचायत के प्रवक्ता अजय बागी ने कहा कि ये “सफेद पगड़ी” हैं। “हमें इस खाप पर सदियों से भरोसा है। जो भी फैसला होगा वो देश हित में होगा। 15 साल की तपस्या होती है, पहलवान बनाने के लिए खाने-पीने से हाथ धोना पड़ता है। बागी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मोदी जी, क्या हमारी बेटियां आपके लिए जहर बन गई हैं? आपने पानीपत में ही कहा था कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। अब ऐसा क्यों कर रहे हो?’ जानकारी के अनुसार आंदोलनरत पहलवानों के समर्थन में करीब 1500 नेताओं के इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े Gyan Jyoti Darpan

Connect with us on social media
1 Comment
  1. ป้าย

    … [Trackback]

    […] Find More here to that Topic: gyanjyotidarpan.com/28th-day-of-wrestlers-protest-1500-khap-leaders-from-up-haryana-and-rajasthan-will-hold-panchayat-today-in-support-of-wrestlers-update/ […]

Comments are closed.