25 मीटर तो अभी बाकी है… अब गोल्ड की बारी हैं… मनु मैजिक जारी है… : दीपेन्द्र हुड्डा: सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के घर पहुंचकर परिवार को दी बधाई
मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है। झज्जर के गाँव गोरिया की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर जो इतिहास रचा है उसपर देश और प्रदेश के लोगों को नाज़ है।
- दीपेन्द्र हुड्डा ने फोन पर मनु भाकर से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी
चंडीगढ़, (अजीत कुमार): सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीतकर इतिहास रचने वाली देश की खिलाड़ी बेटी मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित आवास पहुंचकर उनके माता-पिता व परिवार से मुलाकात की और मनु भाकर की इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस दौरान मनु भाकर की माताजी ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की उनसे वीडियो कॉल के जरिए बात करवाई। दीपेन्द्र हुड्डा ने उन्हें आज की उपलब्धि के लिए बधाई और आगामी इंवेंट में स्वर्णिम जीत के लिए शुभकामनाएं दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 25 मीटर तो अभी बाकी है… अब गोल्ड की बारी हैं… मनु मैजिक जारी है…
कमाल ही नहीं धमाल कर दिया @realmanubhaker 🇮🇳
देश के लिए लगातार 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली हमारी बहन मनु भाकर के फरीदाबाद स्थित निवास पर पहुंचकर उनके माता-पिता व परिवार से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।
इस खुशनुमा अवसर पर मनु के पूरे परिवार के साथ कुछ हंसी के पल व्यतीत किये।
पूरे… pic.twitter.com/Y18kXG5VN2
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 31, 2024
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि मनु भाकर उनके लोकसभा क्षेत्र के गाँव गोरिया की बेटी हैं। मनु भाकर द्वारा एक ही ओलंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनने पर आज पूरा हरियाणा ही नहीं पूरा देश खुशी से झूम रहा है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में डाला है। झज्जर के गाँव गोरिया की बेटी और अंबाला के बेटे ने मिलकर जो इतिहास रचा है उसपर देश और प्रदेश के लोगों को नाज़ है।
Gyanjyotidarpan.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट ज्ञान ज्योति दर्पण पर पढ़ें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Gyan Jyoti Darpan
Comments are closed.